शिव पार्वती मंदिर निर्माण को ले बैठक आयोजित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शारेबाद पंचायत अंतर्गत अगाहरा गांव स्थित भगवान शिव एवं माता पार्वती की पुरानी मंदिर को तोड़कर नये मंदिर का निर्माण किये जाने को लेकर बुधवार को विभिन्न गांवों से आए बड़ी संख्या में समाज सेवियों ओर प्रबुद्ध जनों की एक आवश्यक बैठक मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई । इस बैठक में शारेबाद पंचायत के चपरी , अगाहरा , सवैजोर , देवरुखी , तहबला एवं शारेबाद गांव के लोग शामिल हुए । बैठक में पुरानी मंदिर का छत एवं छतिग्रस्त दिवाल पर विशेष रूप से चर्चा किया गया ।
तत्पश्चात सर्व सम्मति से पुरानी मंदिर को तोड़कर नये मंदिर निर्माण करने का फैसला लिया गया । बैठक में उपस्थित लोगों से मंदिर निर्माण को लेकर तन , मन ओर धन से सहयोग करने का अपील किया गया । बैठक में शारेबाद पंचायत के मुखिया गुरदयाल यादव के अलावा समाज सेवी निवास बरनवाल , संजय यादव , मनोज बरनवाल , बमबम बरनवाल , राजेंद्र यादव , सौनु बरनवाल, गुड्डू यादव , उमेश बरनवाल , लीलो यादव एवं चंदन कुमार सहित दर्जनों प्रबुद्ध लोग शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!