अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने आरटीपीएस काउंटर का किया निरीक्षण
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने महनार प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के संबंध में बताया गया कि एसडीओ के निरीक्षण में आरटीपीएस के सभी कर्मी उपस्थित पाए गए।अनुमंडल पदाधिकारी ने लोक सेवाओं के अधिकार से संबंधित सभी योजनाएं विधवा पेंशन,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,कन्या विवाह योजना,वृद्ध पेंशन,दिव्यांग पेंशन,जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र की समीक्षा की गई।आई टी सहायक ने बताया गया कि समय पर सभी योजनाओं का डिस्पोजल कर दिया जाता है।आनलाइन हो जाने के कारण लोग खुद भी आनलाइन आवेदन करते हैं।समय पर अवादेक को आनलाइन के माध्यम से प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाता है। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने सुझाव दिया गया कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने की आवश्यकता है।ताकि लोग इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें।अनुमंडल पदाधिकारी ने आरटीपीएस काउंटर के नजदीक आवेदकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष एवं आवश्यक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!