अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन
वैशाली: पातेपुर प्रखंड के निलोरुकुन्दपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में डीएम यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में स्थानीय मुखिया राजीव कुमार चौधरी उर्फ राजू चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन कर जनता की समस्यायों को प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी द्वारा सुना गया एवं सैकड़ों की संख्या में मिले मौखिक शिकायतों का मौके पर ही अधिकारियों द्वारा निष्पादन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान उपस्थित थे। कार्यक्रम मे प्रखंड स्तर के तमाम पदाधिकारी व कर्मी मुस्तैद रहकर पंचायत के जनता की समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त किया।
निलोरुकुन्दपुर पंचायत में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न मामलों के कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे आवास योजना के 1,नल जल नाली गली योजना में बरती गई अनियमितता के 3,भुमि विवाद के 5,आपूर्ति के 14, मनरेगा के1,पेंशन योजना के 10, विविध के 6 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार, मुखिया राजीव कुमार चौधरी उर्फ राजू चौधरी, मनरेगा पदाधिकारी राशिद अशरफ़, सीओ मुन्ना प्रसाद, सीडीपीओ वशु श्री, महिला प्रवेक्षिका सपना भारती, पंचायत सचिव रामनाथ सिंह, सरपंच रविन्द्र राय, ग्राम कचहरी सचिव मिरा कुमारी बिजली विभाग के जेई विनय कुमार सिंह आदि अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी के साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधि के साथ ही भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम मे प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के कर्मीयों के पास कार्रवाई हेतु भेज दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!