रजोन पंचायत के वार्ड सदस्य प्रमाण पत्र से हुए सम्मानित
सोनो जमुई संवाददाता
चंद्रदेव बरनवाल
:::----- रजोन पंचायत वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य मो० निजाम हुसैन को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती ममता प्रिया के द्वारा प्रमाण पत्र सोंपकर सम्मानित किया गया है । बिडीयो श्री मती ममता प्रिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोवीड टिका करण में मो० निजाम हुसैन के द्वारा किए गए मदद ओर सहयोग के कारण इन्हें प्रमाण पर देकर सम्मानित किया गया है । उन्होंने बताया कि सोनो प्रखंड के तमाम लोग जिसने कोवीड टिका करण में सहयोग किया , वैसे सभी लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!