24 घंटे का शिव अष्टयाम का किया गया आयोजन
वैशाली: जंदाहा प्रखंड के अंतर्गत चौसिमा गांव में अवस्थित पंचमुखी शिव मंदिर के प्रांगण 24 अष्टयाम यज्ञ के लिए यात्रा मुकुंदपुर हाई स्कूल के प्रांगण से हाथी घोड़ा बैंड बाजा 15 से काम कुंवारी कन्याओं के साथ पहलेजा से लाया गया पवित्र गंगाजल को कलश भरी कर नीम चौक लक्ष्मणपुर जलालपुर नसरतपुर होते हुए शिव मंदिर चौसीमा पहुंच विधि विधान से कलश स्थापित किया गया जहां कल 24 घंटे का शिव अष्टयाम का आयोजन किया गया।भव्य कलश यात्रा में हाथी घोड़ा बैंड बाजा 1551 अकाउंट कुंवारी कन्याओं ने कलश अपने सर पर रखा, पूरा इलाका भक्ति में हो चुका था पूरा इलाका भक्ति में हो चुका था इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों में पूर्व मुखिया शशि कुमार सिंह,बैधनाथ नाथ सिंह सीताराम सिंह मंटू सिंह राम प्रताप सिंह अरविंद सिंह समाजसेवी कुंदन कुमार , शिक्षक रामनरेश सिंह अमोद कुमार विपिन कुमार सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!