शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाए बकरीद का त्यौहार- जिलाधिकारी
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
ईद-उल-जोहा(बकरीद) के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा समाहरणालहय सभागार में संयुक्त रुप से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों को संबोधित करते हुए अपील की गई के बकरीद का त्यौहार जिले में शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनाया जाए सर्वप्रथम जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यगण का स्वागत किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वैशाली जिला के लोगों ने पूर्व में जिस प्रकार से पर्व त्योहार के अवसर पर गंगा -जमुनी तहजीब का अनुसरण किया है ठीक उसी प्रकार से इस बार भी आप लोग मिसाल पेश करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व के वर्षों में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को सम्पन्न कराने में समिति के सदस्यों के योगदान की सराहना की गई।
इसके बाद जिला अधिकारी के द्वारा सभी अंचलों से आए शांति समिति के सदस्य गण से उनके द्वारा की गई तैयारी के विषय में जानकारी प्राप्त की गई। सभी लोगों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व को संपन्न कराने में अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि यह पर्व भी शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिले में चिन्हित 266 स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है परंतु आप सभी की भी जवाबदेही महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी समाज के अभिभावक हैं इस बार त्योहारों में कुछ ज्यादा ही उल्लास देखने को मिलेगा इसलिए ज्यादा सजग और सचेत रहने की जरूरत है ।विधि व्यवस्था संधारण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर 10 जुलाई से पर्व की समाप्ति तक जिला नियंत्रण कक्ष 06224 -260220 पर स्थापित कराया जाएगा। इसी प्रकार महुआ अनुमंडल में 06227-223214 एवम महनार अनुमंडल में 06229-235220पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व के अवसर पर सभी पदाधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे एवम आसूचना तन्त्र को मजबूत रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!