एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे कुर्था बासी
जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी का रिपोर्ट
अरवल जिले के कुर्था प्रखंड अंतर्गत खेमकरण सराय पंचायत वार्ड नंबर 1 के निवासी को एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, वाटर लेवल नीचे चले जाने के कारण सारे चापाकल फेल एवं चापाकल पानी देना बंद कर दिया है, पीएचडी विभाग की लापरवाही के चलते,वार्ड no 1 ग्रामवासी एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, इस संबंध में एसडीओ एवं जेe, द्वारा बातचीत करने के बाद भी इन्होंने कोई सार्थक पहल अब तक नहीं किया गया है, वार्ड नंबर 1 के सभी ग्रामवासी जिला प्रशासन एवं पीएचई विभाग के पदाधिकारियों से मांग किया जाता है कि जल्द से जल्द इस भीषण गर्मी में भी कम से कम पानी का तो इंतजाम किया जा सकता है, इस संबंध में समाजसेवी अमित कुमार उपेंद्र कुमार श्याम सुंदर कुमार धनंजय कुमार जितेंद्र कुमार श्री प्रसाद ने जल्द से जल्द अभिलंब पानी की आपूर्ति करने की मांग जिला प्रशासन से की गई है, पीएचडी विभाग के ठेकेदार संवेदक एवं वरीय पदाधिकारियों का कोई भी ध्यान कुर्था पर नहीं रहता है, कुछ लोग रुचि नहीं लेते हैं,
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!