Breaking News

वर्षों से फरार दो अभियुक्त के घर कुर्की जप्ती


वैशाली: 
महुआ थाना कांड संख्या 237 /19 के अभियुक्त के घर पर कुर्की जब्ती की गई कार्यवाही , कांड संख्या 302/34 ipc और 04/08 pocso एक्ट के अभियुक्त विकास कुमार व राजू कुमार पिता राज कुमार है अनुसंधानक थाने के अवर निरीक्षक परशुराम सिंह ने बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौथाई गांव के वर्षों से फरार अभियुक्त विकास कुमार व राजू कुमार पिता राजकुमार राम के यहां पुलिस बलों के साथ जाकर कुर्की जब्ती कर उक्त कार्रवाई कियी.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!