अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम में शिविर लगाकर जन समस्याए सुनी गयी।
बिदुपुर अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर । बुलनसराय मिडिल स्कूल प्रांगण मे अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शिविर लगाकर जन समस्याए सुनी गयी l शीतलपुर कमालपुर पंचायत में आयोजित इस शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ किरण कुमारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर सारी दुनिया के लोग चिंतित है। इस लिए यह जरूरी हो गया है कि हम अपने पर्यावरण के प्रति सजग रहे और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए l सरकार जल जीवन हरियाली योजना चलाकर इस दिशा मे बेहतर कार्य कर रही है l
उन्होंने लोगो से अपील की कि बेटियों को खूब पढ़ाये और सेल्फ डिपेंडेंट बढ़ाये ताकि समाज मे दहेज प्रथा जैसी कुरीतिया दूर होl शिविर मे भूमि विवाद प्राइमर्जन सहित अंचल के पांच, पीएचईडी के पांच क़ृषि संबंधित 2,आवास योजना के छः, मनरेगा योजना के 21, लोहिया स्वच्छता मिशन के एक सहित कुल 44 आवेदन दिए गए। सभी आवेदनो को अग्रतर करवाई के ले भेजा गया l वही शुक्रवार को अपना प्रशासन,अपना प्रशासन में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की कमी दिखी,कार्यक्रम में शिकायती भी बहुत कम दिखाई दिए।जिला अधिकारी के निर्देशानुसार सिर्फ कार्यक्रम को फॉर्मली पूरा किया गया। शिविर मे बीडीओ किरण कुमारी, सीओ रविराज, बीपीआरओ ज्योत्स्ना कुमारी, बीईओ रत्नेश कुमार, मनरेगा पीओ सुनीता कुमारी सीडीपीओ सरिता कुमारी , प्रधान सहायक मनीष कुमार,पंचायत मुखिया , पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार सिंह एव रुपेश कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे l
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!