अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया
रिपोर्ट एहतेशाम पप्पू
डीएम यशपाल मीणा के दिशानिर्देश के आलोक में पातेपुर के तिसिऔता पंचायत भवन परिसर में मुखिया सिपाही सहनी की अध्यक्षता में अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान के साथ ही बीडीओ मनोज कुमार राय,सीओ मुन्ना प्रसाद, पीओ राशिद अशरफ़, सीडीपीओ वशु श्री, कृषि पदाधिकारी शेखर सुमन मधुकर, एम ओ राजीव कुमार आदि के साथ ही सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में कुल विभिन्न मामलों के कुल 58 प्राप्त किए गए जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए 25 नल जल नाली गली में 7 पेंशन योजना के 5 भुमि विवाद के 3 आपूर्ति के 4 एवं अन्य के 14 आवेदन प्राप्त किए गए प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन के लिए सम्बोधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीयों को भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!