281 लीटर देशी एवं विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र के दो जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 281लिटर देशी एवं विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही एक कारोबारी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. इस सम्बंध में बताया गया है कि बीते रात्रि गस्ती के दौरान सहायक अवर निरीक्षक राजेश पंडित एवं सुनील रजक को गुप्त सूचना मिली कि महमदपुर पोझा गांव में एक व्यक्ति सिल्वर कलर की आल्टो गाड़ी में देशी शराब ले जा रहा है. जब वहा जाकर देखा तो पुलिस की गाड़ी को देखकर दो लोग भागने लगा जिसमे से एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति की पहचान महमदपुर पोझा गांव निवासी हाकिम राय के रूप में किया गया है. वही फरार की पहचान गिरफतार हाकिम राय के पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया है. जब वहा खड़ी आल्टो गाड़ी की तलासी ली गयी तो लगभग 100 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. वही सोंधो रत्ती गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 180 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में सोंधो रत्ती गांव के ही ववेक कुमार उर्फ वियर, सुदामा राय, एवं रविन्द्र राय को अभियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!