अनुमंडल कार्यालय महनार के सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - ईद उल जोहा (बकरीद) को लेकर अनुमंडल कार्यालय महनार के सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।महनार अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसके पंजियार की आयोजित शांति समिति की बैठक में बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया।अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुरोध किया की शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए।सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज आता है तो उसे प्रशासन को शीघ्र सूचित करे ताकि प्रशासन की ओर से तुरंत करवाई की जा सके।सभी गणमान्य लोगों द्वारा बताया गया कि यह पर्व बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है।प्रातः सात बजे से नौ बजे तक नमाज पढ़ी जाती है एवं अपने अपने घरों में कुर्बानी दी जाती है।कोई जुलूस या स्पीकर से गाने नहीं बजाए जाते हैं।सभी लोग आपसी सौहार्द से यह पर्व मनाते हैं।
बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन,महनार थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह,देसरी थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी,सहदेई बुजुर्ग अध्यक्ष सुनीता कुमारी आदि सहित अन्य पुलिस,प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!