दुर्घटनाओं को आमंत्रण देता बिजली का झुका पोल
नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट , रोहतास // नोखा नगर परिषद के वार्ड नं 15 में खेत में बिजली का पोल झुक गया है जो किसी भी वक्त गिर सकता है।ग्यारह हजार वोल्ट वाला बिजली के तार के गिरने से किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।वही वार्ड के किसान डर के मारे खेत में खेती करने से डर रहे है।वही नोखा नगर परिषद के निवर्तमान उपसभापति राजेंद्र सिंह ने कहा की बिजली विभाग को लिखित सूचना देने के बाद भी अभी तक बिजली के पोल को ठीक नही किया गया । लगता है की बिजली विभाग किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है।किसानों की माने तो जब खेत में पानी आ जायेगा तो बिजली का पोल गिर जाएगा।इस वक्त जो घटना घटेगी उसका जिमेवार कौन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!