Breaking News

करेंट लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट

राघोपुर - रूस्तमपुर ओपी के जहांगीरपुर पंचायत में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया।मृतक जहांगीरपुर निवासी रामबाबू राय के 30 वर्षीय पुत्र पंकज राय बताया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज के घर मे पंखा खराब था। जिसे ठीक करने के लिये पंकज दोपहर में घर मे लगे पंखे में तार जोड़ने गया था।इसी क्रम में पंखा में लगा तार जोड़ने के क्रम में बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ गया।जब तक घर के लोग उसे बचाने के लिये दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया।इस संबंध में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन राय ने बताया कि पंखा जोड़ने के क्रम में करंट लगने से पंकज की मौत हो गई।उसने बताया कि पंकज को तीन बेटियां हैं।अर्जुन राय ने बताया कि पिछले साल मई- जुन में रामबाबु राय के बड़े बेटे की रहस्मय ठंग से मौत हो गया था। पंकज मझला था ।उसने प्रशासनिक अधिकारियों से मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!