Breaking News

आवासीय बालिका विद्यालय से वुधबार को गायब हुई छात्रा रितिका कुमारी देर रात कर ली गई बरामद


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग
- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से वुधबार को गायब हुई छात्रा रितिका कुमारी देर रात बरामद कर ली गई है।उसे सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन से उसे बरामद किया गया है। छात्रा की बरामदगी की सूचना पर पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सहित प्रखंड संसाधन के अन्य कर्मी आदि उसे सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस के हवाले किया है। इस संबंध में बताया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में काम करने वाली एक रसोईया शर्मिला देवी जब स्टेशन होकर अपने घर लौट रही थी तो उसने स्टेशन पर रितिका कुमारी नजर आई।बताया गया कि रितिका कुमारी रसोईया को देखकर छुपने का भी प्रयास किया।

लेकिन रसोईया ने रितिका कुमारी को पकड़कर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के हवाले कर कर दिया।लड़की के बरामदगी की सूचना सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस एवं अन्य लोगों को भी दी गई।जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर सहदेई बुजुर्ग के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार एवं प्रखंड संसाधन केन्द्र के कर्मी एवं सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची।इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि लड़की की बरामदगी सहदेई बुजुर्ग स्टेशन से हुई है।बताया कि विद्यालय से काम कर लौट रही रसोइया ने उसे स्टेशन पर देखा और उसे जीआरपी के हवाले कर दिया।वही इस संबंध में जानकारी देते हुए सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि गुमशुदा लड़की रितिका कुमारी की बरामदगी की सूचना मिलने के बाद उसे गश्ती गाड़ी भेजकर सहदेई बुजुर्ग स्टेशन से ओपी पर लाया गया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में रितिका कुमारी ने बताया है कि उसके मौसा उसे यहां से लेकर गए थे और उसे स्टेशन पर उसके मामा छोड़ कर चले गए।सभी घटनाक्रम के बीच कई सवाल है।जिसके जवाब मिलने अभी बाकी है।सवाल यह है कि सीसीटीवी कैमरे में लड़की अकेली जाती हुई दिख रही है।लेकिन उसका कहना है कि उसे उसके मौसा लेकर गए थे।लड़की जब विद्यालय से निकली तो स्कूल ड्रेस में थी।लेकिन जब बरामद हुई तो वह घर के सामान्य कपड़ों में पाई गई।अगर उसका मामा ही उसे वापस लेकर आया तो उसे उसके घर या विद्यालय छोड़ने के बजाय स्टेशन पर छोड़कर क्यों गया।ऐसे कई सवाल हैं जिसके जवाब मिलने अभी बाकी है।वैसे पूरा मामला जांच का विषय है।और उम्मीद की जानी चाहिए कि पुलिस पूरे मामले की तह तक पहुंचेगी।

बताया गया कि पुलिस लड़की का मेडिकल जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहदेई बुजुर्ग भेजी हैं।छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। साथ ही बयान के लिए न्यायालय में सहदेई ओपी की पुलिस ले गई। न्यायालय के आदेशानुसार छात्रा को रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!