Breaking News

आलमपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में 453 किसानों के बीच 11लाख 88 हजार का बोनस किया गया वितरण



अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार कि रिपोर्ट // समस्तीपुर  जिला के विभूतिपुर प्रखंड के आलमपुर डीह में सोमवार को आलमपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव गंगा प्रसाद के द्वारा अष्टम बोनस वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम कि अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह एवं संचालन डॉ देवेन्द्र कुमार ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिथिला मिल्क यूनियन के अध्यक्ष उमेश राय, विशिष्ट अतिथि प्रखंड  बैजनाथ राय,राजीव कुमार मिश्र, भगत लाल यादव पथ प्रभारी कालेश्वर राय , प्रखंड प्रमुख रुपाजंली कुमारी, मुखिया राम नाथ पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर बोनस वितरण समारोह का विधिवत उद्घाटन किया । 





कार्यक्रम के जरिए वित्तीय वर्ष 2015/16 से 2020/21 तक में कुल 453 किसानों के बीच 11 लाख 88 हजार 991 रूपए का बोनस वितरण किया गया । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिला मिल्क यूनियन के अध्यक्ष उमेश राय ने मिथिला डेयरी के द्वारा करोना के समय किए गए सहायता, निजी और मिथिला डेयरी में तुलना करते हुए किसानों को विस्तृत रूप से समझाया  और मिथिला में दुध देने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि समिति से जुड़े किसानों के पशु के मृत्यु होने पर 10 हजार रूपया एवं किसानों की मृत्यु होने पर 25 हजार रुपए सहायता करने का निर्णय लिया गया है । 

वहीं 1 लाख 20 हजार की दुधारू पशु खरीदने पर 60 हजार की सब्सिडी मिलने का निर्णय लिया गया । वहीं उन्होंने सरकार से पशु और किसानों का इंश्योरेंस करने का मांग किया । मिथिला मिल्क युनियन के सदस्य राजीव कुमार मिश्रा ने नस्ल सुधार के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों से संघ द्वारा लिए गए निर्णय  के बारे में विस्तार से बताया । मौके पर हरे राम सिंह, सुरेन्द्र कुमार, हरे कृष्ण सिंह, उपेन्द्र झा,जगदीश महतो, ब्रह्मदेव महतो,बुटन महतो, महेश कुमार, प्रदीप कुमार,भरत नन्दन महतो, धर्मवीर कुमार, सियाराम महतो,जयराम सिंह, रामप्रताप सिंह, शंकर महतो, मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!