Breaking News

मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को भेजा जेल


बंशी (अरवल)
वंशी थाना क्षेत्र के धरनई गांव में राजेश्वर चौधरी व त्रिवेणी चौधरी के बीच में आपसी विवाद मारपीट में त्रिवेणी चौधरी के चचेरी वहन इन्दु कुमारी व चाचा का सर फ़टी इस मामले में दो आरोपी को जेल भेजा गया . बताते चलें कि त्रिवेणी चौधरी दोनों पीड़ीत जख्मी को लेकर बंशी थाना पहुँचे. जहां बंशी थाना के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सोनभद्र पीएचसी भेजा. त्रिवेणी चौधरी के द्वारा लिखित आवेदन देकर राजेश्वर चौधरी व अमरेश कुमार के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाया. बंशी थाना के द्वारा पीएसआई संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए धरनइ गांव में छापामारी कर राजेश्वर चौधरी व अमरेश कुमार को गिरफ्तार किया.जहां इनके ऊपर कांड संख्या 65/22 धारा 307 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!