Breaking News

इमामगंज बाजार में ज्वेलर्स दुकानदार को चाकू घोप कर किया जख्मी..

  • चाकू हाथ में ली भागने के दौरान ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा..


वंशी
(अरवल) इमामगंज बाजार में ज्वेलर्स दुकानदार पुखराज खत्री को देर शाम एक युवक ने चाकू से वार कर बेहद जख्मी कर दिया जख्मी को चाकू मारकर युवक भागने के क्रम में ग्रामीणों एवं व्यवसायियों ने दबोचा जानकारी के अनुसार जख्मी आभूषण व्यवसाय पुखराज खत्री इमामगंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास अपनी दुकान को बंद कर रहे थे इसी बीच युवक ने पीछे से चाकू से वार कर दुकानदार को जख्मी कर दिया जख्मी हालत में दुकानदार पुखराज खत्री को ग्रामीण व्यवसाई की मदद से निजी चिकित्सक भी इलाज करवाई गई. घटना की सूचना  खीरीमोड थाना को दी गई.पकड़े गए युवक जख्मी पुखराज खत्री के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं जो कुछ दिन पूर्व इमामगंज बाजार पुखराज खत्री की दुकान में कारीगर का काम करता था फिलहाल दुकान से काम छोड़ कर घर रह रहा था शुक्रवार को शाम 7:30 बजे दुकान बंद करने के दौरान चाकू से वार कर दुकानदार पुखराज खत्री को जख्मी कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!