टोला सेवक नोनू मांझी के छत पर गिरने के कारण मौत हुई
अरवल: जिले के कुर्ता प्रखंड स्थित खेमकरण सराय पंचायत में कुर्था बाला निवासी टोला सेवक नोनू मांझी की मृत्यु छत पर गिरने के कारण हो गई, वह बीती रात वह अपने छत पर बिछावन लेकर सोने के लिए जा रहे थे उसी दरमियान उनका पैर छत से पिछड़ जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गए, उनके परिजनों ने बताया किटोला सेवक थे, वे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे, परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है, उनके परिजनों एवं आश्रितों ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा पर्याप्त मुआवजा मिलनी चाहिए क्योंकि टोला सेवक थे, ग्रामीणों ने बताया कि मिलनसार एवं मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे, वेट टोला सेवक के कार्य करते थे, जिला प्रशासन से परिजनों ने पर्याप्त मुआवजे की मांग सरकार से की है,
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!