राजद सुप्रीमो लालू यादव को स्वस्थ होने पर कार्यकर्ता भोलेनाथ चढ़ाएंगे जल..
वंशी( अरवल )सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के ग्राम दनियाला से बाबा देवघर के लिए प्रस्थान कांवरिया बम सुल्तानगंज से जल उठा कर 105 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाएंगे.राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने टीम को रवाना होने के पूर्व गांव में डीजे के भोलेनाथ शंकर के गीत एवं बोल बम बोल से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.इस अवसर पर कांवरिया बम के नेतृत्व कर्ता युवा समाजसेवी सह राजद नेता विशवरंजन गोप ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के जब अचानक तबीयत खराब हुआ था .तब बाबा भोलेनाथ से मन्नत मांगे थे कि जब स्वस्थ हो जाएंगे तो अपने गांव के टीमों के साथ 105 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर आपके ऊपर जल चढ़ाएंगे और उनकी मनोकामना को पूर्ण होने के लिए आपको धन्यवाद देंगे. इस मौके पर टीम में मनोज यादव संजय यादव विश्वनाथ यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!