सरकार बदलते ही जिले में बिजली व्यवस्था चरमरराई
अरवल: सरकार बदलते ही बिहार में चरमराई विद्युत व्यवस्था उक्त बातें पूर्व जिलापार्षद सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रधानमन्त्री के मन की बात युवाओं के साथ सुनने के उपरांत प्रेस जारी कर पत्रकारों को कहीं उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री बाइस घंटे बिहार में बिजली आपूर्ति के दावा करते थे, आज सरकार बदले महिना रोज भी नहीं हुआ और बिजली आपूर्ति दस घंटा से भी कम हो गया। दरअसल जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों का लापरवाही चरम पर पहुंचते जा रहा है, उन्हे जनता की समस्या नहीं दिख रहा है। इस उसम भरी गर्मी में बिजली आपूर्ति आंख मिचौनी का खेल, खेल रहा है। लोग गर्मी से बेहाल है और बिजली विभाग के अधिकारियों एसी में मौज मना रहे हैं। बिजली के कारण जहां किसान को पटवन को लेकर समस्या है, वही विद्यार्थियों को पठाई में दिक्कत आ रहा है, व्यवसाई हो गृहस्थ बिजली के कारण जीवन अस्त व्यस्त हैं। यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति सुदृढ़ नही होगा तो आम अवाम के साथ सड़को पर आन्दोलन शुरू किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!