बिजली, पानी, शौचालय से वंचित होकर कार्य कर रहे बंदोबस्त कार्यालय के कर्मी व अधिकारी
कुर्था अरवल:- सरकार भले ही स्वच्छता बिजली शौचालय, पानी सभी को मुहैया करने का नारा जोर-शोर से दे रही है,लेकिन हकीकत यह है कि दो वर्षों से कुर्था प्रखंड मुख्यालय में स्थित बंदोबस्त कार्यालय को अभी भी बिजली, पानी, शौचालय के निर्माण का इंतजार है। इनमें से बंदोबस्त कार्यालय कुर्था के भवनों में शौचालयों, पानी व बिजली की सुविधा सर्वेक्षण कार्यो में लगे कर्मियों को नहीं मिल रही है। इस उमस भरी गर्मी में बिना बिजली पानी एवं शौचालय के हीं सर्वेक्षण कार्य मे लगे कर्मी कार्य करने को मजबूर हैं इस कार्यालय में कुल 40 कर्मी कार्य कर रहे हैं जिसमे 10 से ऊपर महिला कर्मी इसमें कार्यरत हैं हद तो तब हो जाती है जब कर्मियों द्वारा कई बार प्रखंड सहित जिले के वरीय अधिकारियों की इसकी सूचना के बाद भी समस्या को दूर नहीं किया जाता है।
इस बाबत उक्त कार्यालय में पदस्थापित दीपू कुमार गुप्ता शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कुर्था शोएब अहमद विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, प्रभात कुमार विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, राहुल कुमार पाठक विशेष सर्वेक्षण अमीन,स्वेता कुमारी विशेष सर्वेक्षण अमीन,निहारिका कश्यप विशेष सर्वेक्षण अमीन,प्रियंका कुमारी विशेष सर्वेक्षण अमीन,संदीप मिश्रा विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, राजीव रंजन विशेष सर्वेक्षण लिपिक,रंजन कुमार विशेष सर्वेक्षण लिपिक, दिलीप कुमार विशेष सर्वेक्षण अमीन ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त कार्यालय में कई समस्याएं मुंह बाए खड़ी है हम लोगों ने कई बार इस समस्याओं को लेकर जिले के आला अधिकारियों को सूचना दी थी लेकिन अब तक हमारी बातों को अनसुना किया जाता रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!