Breaking News

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच नागपंचमी के पूजा ..


वंशी
(अरवल ) सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के पोंदिल गांव में नाग पंचमी की पूजा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह मन्दिर कमिटी के वरीय सदस्य इंद्रजीत कुमार मिश्रा ने किया .इस मौके पर बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंदिर के पुजारी विमल दास ने कहा कि पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है .मंदिर कमेटी के सामूहिक पूजा में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो इसको लेकर उचित व्यवस्था किया गया है. सुरक्षा की ख्याल से थाना से पुलिस की मदद को लेकर पुलिस बल को बुलाया गया है .जहां मेला में पुलिस की सुरक्षा में नाग पंचमी की पूजा अर्चना होगी।

बताते चलें कि नाग पंचमी के दिन पोंदिल गांव में स्थापित वर्षो पुराना मन्दिर में नाग देवता का पूजा को लेकर गया जिला जहानाबाद जिला अरवल जिला एवं पटना जिला के हजारों श्रद्धालुओं जुड़कर नाग देवता की पूजा अर्चना किया करते हैं. लोगों का मानना है कि कई ऐसे लोग हैं जो पिछले कई वर्षों से मन्नत पूरी होने के बाद इस मंदिर में आकर पूरा परिजन के साथ पूजा अर्चना किया करते हैं. नाग पंचमी पूजा को लेकर इस स्थान पर बड़ी मेला सा लगती है. जहां हजारों फुट पार्टी दुकानदार आकर मेला में अपनी दुकान को सजाते हैं .नाग पंचमी की पूजा को लेकर मंदिर कमेटी की ओर से वार्केटिंग के साथ-साथ मंदिर को दुल्हन की तरह आकर्षक ढंग से सजाई गई है .इस मौके पर बैठक में सुनील मिश्रा चंद्रांशु मिश्रा वसंत मिश्रा पप्पू मिश्रा लाल बाबूराम विक्रांत पांडे समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!