Breaking News

सीआरपीएफ ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

 चंदौली- ब्यूरो चीफ नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट



चकिया : चकिया क्षेत्र  सोनहुल स्थानिय केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स  बटालियन ने 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: 9 बजे कमांडेंट ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। कमांडेंट ने कहा कि आजादी को पाने में हमारे देश के अनेक वीर-सपूतों एवं वीरांगनाओं ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। आज हमारा देश आंतरिक एवं बाहरी दोनों समस्याओं से जूझ रहा है, ऐसी स्थिति में इस बल की जिम्मेदारी और गंभीर हो जाती है। इसके उपरांत कमांडेंट द्वारा महानिदेशक की ओर से विशिष्ट सेवा, सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित केरिपुबल के अधिकारियों, काíमकों के नाम पढ़कर सुनाया गया तथा पदक से सम्मानित अधिकारियों, काíमकों व इनके परिवार को महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक एवं स्वयं की ओर से शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी को मिठाइयों का वितरण किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!