Breaking News

फायर बिग्रेड की लापरवाही से कार जलकर राख हो गया

 



चलती कार में लगी आग, चालक के उतरते ही धू-धू कर जल उठी कार





चंदौली-  मुगलसराय से चकिया आने वाले रास्ते में चलती कार में अचानक आग लग गई। चलती कार में धुआं उठते देखकर चालक ने उतरकर अपनी जान बचाई। बता दें कि कार को धू-धूकर जलते देखकर चलते राहगीरों ने एवं आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने कार में लगी आग को काबू में नहीं कर पाया । इसके चलते कार के सभी हिस्सा जलकर राख हो गया  सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और न ही फायर बिग्रेड पहुंची थी। समय रहते फायर बिग्रेड पहुंचती तो आग पहले ही बुझा ली जाती। लेकिन फायर बिग्रेड की लापरवाही से कार जलकर राख हो गया बताते चलें कि अभी-भी बीच रास्ते में लावारिस के रूप में कार पाया गया




चंदौली - ब्यूरो चीफ नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!