गंदगी को लेकर बेपरवाह आदर्श नगर पंचायत चकिया
गंदगी को लेकर बेपरवाह आदर्श नगर पंचायत चकिया
चकिया- स्थानीय आदर्श नगर पंचायत चकिया क्षेत्र में स्थित प्रमुख सरकारी संस्थानों एवं सड़कों के आस पास गंदगी का आलम यह है कि वहां से गुजरने वाले राहगीर नाक बन्द करने पर मजबूर हो जाते हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन इसकी सुधि नहीं ले रहा है। मजे की बात यह कि दर्जन भर सफाई कर्मी तैनात हैं, लेकिन उनका काम सिर्फ कागजों में ही दिखाई देता है। बताते चलें कि
स्वच्छता अभियान केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन नगर प्रशासन सफाई को लेकर गंभीर नहीं है। मोहल्लों की गलियों में नियमित सफाई नहीं होती। इससे अधिकतर सड़कों पर गंदगी का अंबार है और संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!