धान के खेतों में फटी दरार, सूख रहे धान के पौधों को देख किसान चिंतित,
धान के खेतों में फटी दरार, सूख रहे धान के पौधों को देख किसान चिंतित,
चंदौली- चकिया तहसील अंतर्गत बता दें कि कम वर्षा होने के कारण चंदौली जिला क्षेत्र के धान के खेतों में दरारें फट गयी हैं. धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गयी है. किसान परेशान हैं. बारिश नहीं होने से किसानों को चिंता सता रही है. कुछ लोगों ने धान की रोपनी तो कर दी, लेकिन अब फसल पर संकट खड़ा हो गया है. आर्द्रा नक्षत्र होने के बावजूद धान के खेतों में पड़ी दरारें, मुरझाए पौधे व उड़ते धूल देख किसानों का कलेजा फट रहा है.
चंदौली- ब्यूरो चीफ नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!