Breaking News

चकिया का लाल का जलवा सुपरहिट गानों को लेकर चर्चा में

 सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार  (अभिनेता)


चंदौली - चकिया का लाल सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सुपरहिट गानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच सिंगर के कई गाने बैक टु बैक रिलीज हुए हैं और लोगों की पसंदीदा लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. पर्सनल लाइफ से लेकर अपने प्रोफेशन तक विवादों से लेकर सुर्खियों तक ये हर चीज को एक्टर बखूबी बैलेंस करके चलते हैं. हाल ही में एक्टर सिंगर नितेश सिंह यादव का गाना रिलीज होने जा रहा है जो भोजपुरी फैंस (Bhojpuri fans) के दिलों पर छाया हुआ है. इस बार नितेश सिंह का ये गाना बेहद दर्द भरा है जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. बहुत जल्द आ रहा है दर्शकों के बीच में देखना ना भूलें क्या होगा जलवा



रिपोर्ट - सुजीत कुमार

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!