Breaking News

चंदौली के कचहरी परिसर के शौचालयों की हालत बदत्तर

 चंदौली - ब्यूरो चीफ नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

चंदौली के कचहरी परिसर के शौचालयों की हालत बदत्तर ...

चंदौली-  चंदौली के कचहरी परिसर के शौचालयों की हालत बदत्तर हो गई है। यहां सरकार का स्वच्छता अभियान फेल होता दिख रहा है। कचहरी परिसर में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। परिसर में कुछ जगहें तो ऐसी हैं कि उन्हें देखकर प्रतीत होता है कि यहां कभी झाड़ू ही नहीं लगा है। यदि कचहरी परिसर में बने शौचालयों की बात की जाए तो उनके बदत्तर हैं। कुल मिलाकर इन हालातों को देखकर लगता है कि जैसे कचहरी परिसर गंदगी के ढेर पर हो। कचहरी में आने वाले लोग परेशान होते हैं पर उनकी इस परेशानी का हल करने वाला कोई नहीं है। हालात यह हैं कि इस तरफ कभी निगम का ध्यान ही नहीं गया। कचहरी परिसर में आने वाले लोगों के परेशानी कचहरी परिसर में फैली गंदगी के कारण लोग परेशान हैं पर इसका हल कोई निकालने के तैयार नहीं है। कचहरी परिसर के इन शौचालयों से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का दम घुटता है। जिन वकीलों के इन शौचालयों से कुछ दूरी पर ही कैबिन हैं उनके लिए तो यह दुर्गंध बीमारी का कारण बन चुकी है। इन शौचालयों की सफाई के लिए निगम कितना गंभीर है उसकी जानकारी आप इन्हें देखकर लगा सकते हैं। यही नहीं जो लोग कचहरी परिसर में अपने काम के लिए आते हैं उन्हें भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर दराज से आने वाले लोगों को यदि शौच जाने की जरूरत पड़ भी जाए तो उनके लिए ऐसे हालात मुसीबत से कम नहीं है। यहां तक की शौचालयों में हाथ धोने के लिए भी कोई प्रबंध नहीं है। शौचालयों का फर्श बुरी तरह से टूट चुका है। सफाई व्यवस्था केवल नाम कीऐसा नहीं कि सफाई मुलाजिम कचहरी परिसर में आते नहीं हैं। वह आते भी हैं तो इस तरफ कभी ध्यान ही नहीं देते। वह केवल दाएं बाएं झाड़ू मारने तक ही सीमित हैं। सफाई व्यवस्था न के बराबर


परिसर में सफाई केवल नाम की होती है कई बार तो कचरे के ढेर भी वह वहीं पर लगाकर निकल जाते हैं। कुल मिलाकर सफाई व्यवस्था कचहरी परिसर में न के बराबर है। लोगों की मांग है कि इस व्यवस्था को सही ढंग से चलाया जाए ताकि उन्हें आने वाली परेशानी कासामना न करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!