प्राथमिक विद्यालय गोड़टुटवा में पेड़ के नीचे चल रहा सरकारी स्कूल, बच्चों की पढ़ाई बनी तपस्या
नहीं है भवन, पेड़ के नीचे पढ़ते हैं बच्चे
चंदौली- नवगढ़ प्राथमिक विद्यालय गोड़टुटवा विकास क्षेत्र नवगढ़ जनपद चंदौली में बच्चों की पढ़ाई बनी तपस्या यह पूरा मामला ग्राम सभा गोड़टूटवा नौगढ़ चंदौली से हैं बता दें कि एक तरफ जहां सरकारी स्कूल कायाकल्प योजना के तहत चमकने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपी के चंदौली जिले में प्राथमिक विद्यालय गोड़टुटवा विकास क्षेत्र नवगढ़ जनपद चंदौली एक सरकारी स्कूल के बच्चे स्कूल भवन के अभाव में पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर है. इस मौके पर सहायक अध्यापक से वार्तालाप हुई तो सहायक अध्यापक द्वारा बताया गया कि इस संबंध में उच्च अधिकारी से शिकायत किया गया बताते चलें कि स्कूल भवन पर वन विभाग ने स्टे ले लिया था इसी कारण प्राथमिक विद्यालय अधूरा पड़ गया है सहायक अध्यापक ने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में काफी दिक्कत होती है अंत में बच्चे को छुट्टी देने पर विवश होना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!