नितेश सिंह ने बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ युनिवर्सिटी से बी.एम (बैचलर्स ऑफ़ म्यूजिक) की डिग्री प्राप्त की।
आज की ताजा खबर - खबर यूपी चंदौली से है
चकिया - चकिया का लाल भोजपुरी सिनेमा में बहुत ही कम वक़्त में सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार ने एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। इनकी इस सफलता के पीछे कई सालों का लम्बा संघर्ष है, जिसके बारे में हर किसी को जानना चाहिए। बताते चलें कि नितेश सिंह ने बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ युनिवर्सिटी से बी.एम (बैचलर्स ऑफ़ म्यूजिक) की डिग्री प्राप्त की। और साथ-साथ डांस एक्टिंग और सिंगिंग का बादशाह बन गए भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और सिंगर नितेश सिंह के गाने इन दिनों यूटयूब पर हंगामा मचाने वाला हैं। टूटे दिल वालों के दर्द को बयान करने वाले इस गीत का मधुर संगीत तैयार किए है सिंगर नितेश सिंह ने इमोशनल और रोमांटिक सॉन्ग को लेकर आ रहे हैं दर्शकों के बीच में एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग देखना ना भूलें सिंगर नितेश सिंह को एक्टिंग को लेकर चर्चाएं बनती जा रही है
नितेश सिंह ने बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ युनिवर्सिटी से बी.एम (बैचलर्स ऑफ़ म्यूजिक) की डिग्री प्राप्त की।
सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार ( यदुवंशी )
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!