सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार बने सुरों के बेताज बादशाह, चंदौली चकिया का लाल कहे जाने वाले तेज तरार एक ही बार में झटका लगा दिया...
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इटंरव्यू में खुद नितेश सिंह ने अपने दोस्त नीलम पांडे के बारे में कहा है कि मैं तो बस शरीर हूं मेरी आत्मा तो नीलम पांडे है.
चंदौली/ चकिया:- चकिया का लाल बने सुरों के बेताज बादशाह बताते चलें कि बेशक वक्त के गर्दिश में यादों के सितारे डूब जाते हैं.लेकिन यादें कभी खत्म नहीं होती. जानें सदाबाहर गानोें को अपनी आवाज देने वाले महान सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार के बारे में अपनी तान और आवाज के जरिए दर्द का एहसास कराने वाले इस महान सिंगर नितेश सिंह बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इटंरव्यू में खुद नितेश सिंह ने अपने दोस्त नीलम पांडे के बारे में कहा है कि मैं तो बस शरीर हूं मेरी आत्मा तो नीलम पांडे है.
सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार और अभिनेत्री नीलम पांडे
रिपोर्ट- चंदौली ब्यूरो चीफ
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!