जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या, लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी
रिपोर्ट अमितेश कुमार रवि चकिया मोतिहारी
चकिया। थाना क्षेत्र के केसरिया रोड में माई स्थान के नजदीक जमीनी विवाद में हुई मारपीट में घंघटी निवासी शंभू चौधूर (65) पिता स्व राजेन्द्र चौधूर की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख चकिया केसरिया रोड को जाम कर दिया. लोगों ने इस दौरान सड़क पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.जिसके कारण करीब डेढ़ घंटे तक चकिया केसरिया रोड पर आवागमन ठप्प रहा.मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम हटाया घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार शंभू चौधूर और उनका भतीजा विनय चौधूर उक्त जमीन पर जोत करवा रहे थे।
इसी दौरान राम अयोध्या पासवान,प्रभात कुमार, मनीष कुमार, विष्णु सहित करीब दस लोग वहां पहुंच मारपीट करने लगे.मारपीट के दौरान तलवार के वार से शंभू चौधूर बूरी तरह चायल हो गया .उनके माथे और मूंह पर गंभीर चोटें आई.लोगों ने आनन फानन में घायल शंभू चौधूर को रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.लेकिन एसकेएमसीएच पहुंचने के पूर्व ही शंभू चौधूर की मृत्यु हो गई.मारपीट में राम अयोध्या पासवान के भी घायल होने की बात सामने आई है.बताया जाता है कि उक्त जमीन पर पूर्व से विवाद चला आ रहा है और मामला न्यायालय में है..थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है.पूलिस ने एक आरोपी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!