जिलाधिकारी ने 262 जीविका दीदी को किया सम्मानित
मोतिहारी, चकिया। प्रखंड की महिलाएं आज घर की चारदीवारी से निकलकर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है। एक हजार से भी कम मासिक आमदनी वालीं ऐसी महिलाएं आज पांच हजार या उससे ज्यादा रूपए कमा रही है। ये महिलाएं पापड़,अचार आदि बना अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही है।
लीची, मुर्गी पालन आदि कर ऐसी महिलाएं अपने परिवार को कुशलता के साथ चला रही हैं। यह बातें जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अनुमंडल स्थित स्वतंत्र सभागार में आयोजित स्वावलंबन सम्मान समारोह के दौरान कही।
उन्होने इस मौके पर जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत प्रखंड की चयनित 262 दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने जीविका दीदी गुलशन का उदाहरण भी दिया। सतत जीविकोपार्जन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी के बाद उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।समारोह की अध्यक्षता अनुमंडलाधिकारी शंभू शरण पांडे ने की तथा संचालन कम्युनिकेशन मैनेजर संतोष कुमार ने किया। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक गणेश कुमार, डीसीएलआर शंकर शरण, प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल कय्यूम, विकास कुमार चौधरी, प्रकाश कुमार, रंजन कुमार,रूपामणी, रोहित शर्मा, आशुतोष कुमार, बिट्टू,शानू,आकेश कुमार, अवधेश महतो,अभिनव कुमार सहित काफी संख्या में प्रखंड के विभिन्न जीविका ग्रुप से जुड़ी दीदी लोग मौजूद थीं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!