Breaking News

विधालय प्रभारी के विरुद्ध ग्रामीणों ने मचाया बवाल


जमुई सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई / सोनो:- उत्क्रमित मध्य विद्यालय शक्तिघाट के उर्दू हेड मास्टर चांद खान के उपर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों और उसके अभिभावकों ने उनके खिलाफ नाराजगी जताते हुए ना सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया बल्कि विधालय में ताला जड़कर हेड मास्टर पर कार्रवाई करने की मांग की गई । घटना झाझा प्रखंड अंतर्गत महापुर पंचायत के शक्ति घाट गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की हे । ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि विधालय में ना तो बच्चों को बैठने की सुविधा है और ना ही विद्यालय में बच्चों को उचित शिक्षा दी जाती है । जिस कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय बनी हुई है । 

मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य मो० फैजल ने बताया कि हेड मास्टर लगातार अपनी मनमानी करते आ रहे हैं और लगातार वे क्ई मामले में फंसे हुए हैं तथा उन्होंने क्ई बार विधालय से सरकारी चावल भी गवण कर चुके हैं । ग्रामीणों ने बच्चों को अश्लील विडियो दिखाने का आरोप एच एम पर लगाते हुए कहा कि जब तक इस मामले में वरिय पदाधिकारी के द्वारा जांचो परांत कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक हम सभी ग्रामीणो द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन करना जारी रहेगा । वहीं शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों ने कहा कि जब तक एच एम के उपर कार्रवाई नहीं किया जायेगा तब तक विधालय में ताला बंद रहेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!