Breaking News

महिला कॉलेज झाझा के कंप्यूटर ऑपरेटर की करंट लगने से मौत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

मोबाइल चार्ज करने के दौरान एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है । मृतक युवक की पहचान संदीप कुमार यादव 30 वर्ष पिता होरील यादव सोनो प्रखंड के बेलंबा पंचायत अंतर्गत कुआंबाक गांव के रूप में हुई है । परिजनों ने इलाज के लिए संदीप कुमार को सोनो अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि संदीप कुमार घर में लगे बिजली बोर्ड में अपने मोबाइल को चार्ज लगा रहा था । तभी उसको बिजली का जोर का झटका लगा और वह जमीन पर गीर पड़ा और बेहोश हो गया । आनन-फानन में युवक को परिजनों के द्वारा सोनो अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान संदीप को मृत घोषित कर दिया । बताया गया है कि मृतक संदीप कुमार 2011 से महिला कॉलेज झाझा में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत था । घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया । संदीप की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!