Breaking News

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल मंत्री के द्वारा मो० जाबीर हुए सम्मानित


जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पटना स्थित ऊर्जा स्टेडियम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया । जहां पर खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं खेल महा निदेशक आई० पी० एस० रविंद्र शंकरन उपस्थित हुए । इस अवसर पर पुरे बिहार से कुल 221 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमे जमुई जिले से जमुई लोकसभा छेत्र की विधायिका श्रेयसी सिंह एवं अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी झाझा प्रखंड के चांय पंचायत अंतर्गत तुम्बा पहाड़ गांव निवासी मो० इम्तियाज अंशारी का पुत्र मो० जाबीर अंशारी शामिल हैं ।

 इधर मो० जाबीर अंशारी ने प्रशस्ति पत्र पाकर खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय को धन्यवाद देते हुए अपने गांव आकर युवकों से कहा कि आप सभी लोग मन लगाकर किसी भी खेल में भागिदारी निभाने का भरपूर प्रयास करें । साथ ही पुरे तन्मयता के साथ खेल में रुची रखने से एक ना एक दिन आप भी सफलता की मंजिल पा सकते हैं । ज्ञात हो कि 29 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ मौके पर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बिहार सरकार के द्वारा चयनित कुल 221 खिलाड़ियों को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , खेल मंत्री जितेंद्र राय एवं राज्य खेल महा निदेशक आई० पी० एस० रविंद्र शंकरन के हाथों सम्मानित किया गया है । पटना विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके मो० जाबीर को यह तिसरा खेल सम्मान से नवाजा गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!