बिहार में सोना, लोहा ओर कोयले का भंडार, सरकार उदासीन
जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार राज्य के जमुई जिला अंतर्गत सोना लोहा ओर कोयले की भंडार मिलने के बावजूद भी बिहार सरकार सुस्त और खनिजों के प्रति उदासीन क्यों हें । क्या बिहार सरकार यह चाहती है कि इस देश के ओर खासकर बिहार राज्य के लोग सदा अभाव और मुफलिसी में जीवन यापन करती रहे । उक्त बातें लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा । उन्होंने कहा कि पहले जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत करमटिया के जंगल में सोने की भंडार मिला , तत्पश्चात सिकंदरा प्रखंड के मंजुष गांव में लोह पदार्थ पाई गई , ओर अब बरहट प्रखंड के पांड़ो पंचायत अंतर्गत भट्ठा गांव स्थित आदिवासी टोले में कोयला निकलने के उपरांत भी सरकार चुप्पी साधे हुए हैं । आखिर क्या कारण है कि बिहार में इतने प्रचुर मात्रा में भंडारण होने के उपरांत भी सरकार अपनी आंखें मूंद कर बैठी हुई है । उन्होंने कहा कि सरकार की इस रवैए से बिहार की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं । जिसका खमियाजा सरकार को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा । उन्होंने बिहार के आम जनों व खासकर युवाओं से सरकार की चुप्पी तोड़ने के लिए अपनी आवाज उठाने की बात कही है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!