Breaking News

अमृत महोत्सव को ले एस एस बी द्वारा सायकिल रैली का आयोजन


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

आजादी की अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए चरका पत्थर थाना स्थित 16 विं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहायक सेना नायक श्री आशीष वैष्णव के नेतृत्व में लगातार विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । कंपनी कमांडेंट श्री मनिष कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सायकिल रैली निकाली गई । जिसमें एस एस बी के जवानों तथा बड़ी संख्या में स्कुली बच्चों ने भाग लिया । तिरंगा झंडा लगाये सायकिल सवारों को सहायक कमांडेंट श्री आशीष वैष्णव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । 

पांच दर्जन से अधिक की तायदाद में रैली मे शामिल जवानों और विधालय के सभी छात्र छात्राओं ने अपने अपने सायकिल पर तिरंगा झंडा लगाकर भारत‌ माता की जय एवं बंदे मातरम का उच्चारण करते हुए हेड क्वार्टर चरका पत्थर से चरका पत्थर बाजार होते हुए काला घोड़ा , बेहरवातरी , गंडा के रास्ते ब्रह्म स्थान होते हुए पुनः वापस लोटी । रैली के दौरान सायकिल पर सवार लोगों ने पुरे जोश खरोश के साथ अमृत महोत्सव को सफल बनाने हर घर में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!