Breaking News

विधुत की चपैट में आने से एक युवक की मौत


जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई: मवैशी से दुध निकालने खटाल पर जा रहे एक युवक के विधुत की चपैट में आने से मौत हो गई है । बताया गया है कि युवक मवैशी से दुध दुहने के लिए खटाल पर गया था तभी अचानक पुर्व से करेंट आ रही खटाल में लगे विधुत के खंभे की संपर्क में आने के कारण युवक की मौत हुई है । मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के इंदपे गांव निवासी भरत सिंह का 28 वर्षिय पुत्र राजदीप सिंह के रूप में की गई है । बताया गया है कि उक्त युवक जैसे ही खटाल पर गया करेंट युक्त लोहे के खंभे से उसका संपर्क हो गया और वे अचेत होकर गिर पड़ा । परिजनों ने फोरन उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया , जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इधर युवक की हुई मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । तथा इस घटना से गांव में गम का माहौल व्याप्त है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!