Breaking News

जमुनियां आहर में अज्ञात शव बरामद


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

आदर्श पंचायत दहियारी के जिरहोलिया गांव से सटे जंगलों के समिप स्थित जामुनियां आहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरते हुए देखा गया । शव होने की सुचना आग की तरह चारों तरफ फेल गई । जिसकी खबर पाकर आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और शव‌ को पहचानने का प्रयास किया , लेकिन क्ई दिनों पुर्व से पानी के अंदर रहे शव का चेहरा एवं उसका शरीर बुरी तरह गल जाने के कारण किसी ने भी पहचानने से इंकार किया । ग्रामीणों द्वारा शव मिलने की सुचना सोनो पुलिस को दी गई । सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त करते हुए पंचनामा तैयार किया ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक शव की पुष्टि नहीं हो पाई थी । मृतक बुलु कलर की गंजी व ब्लेक कलर की हाप पेंट पहना हुआ है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!