Breaking News

अंकिता सिंह हत्यारो को फांसी की मांग, निकाला गया केंडील मार्च


जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

झारखंड के दुमका की रहने वाली अंकिता सिंह को जलाकर की गई हत्या के विरोध में अब बिहार के युवाओं में भी इसका खासा असर पड़ने लगा है । बुधवार को नव युवक संघ काली पहाड़ी / बटिया के द्वारा बटिया बाजार से पैदल चलते हुए झुमराज बाबा मोड़ के रास्ते दहियारी मोड़ तथा काली पहाड़ी चोक तक पैदल चलते हुए केंडल मार्च निकाला ।

 इस दौरान जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अपने हाथों में तख्तियां लिए अंकिता सिंह के हत्यारा शाहरुख को अविलंब फांसी की सजा दिलाने की मांग झारखंड सरकार से कर रहे थे । साथ ही जुलूस में शामिल उग्र युवकों ने कहा कि ऐसे हत्यारे को बीच चौराहे पर गोली मार देना चाहिए । आरोप हे की शाहरुख नामक व्यक्ति को अंकीता सिंह से एक तरफा प्यार था , जिसे इंकार करने पर 23 अगस्त 2022 को शाहरुख ने खिड़की के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर गया और पैट्रोल छिड़ककर आग लगा दी । 

जिसके कारण अंकीता सिंह पांच दिनों तक अपनी हिम्मत दिखाती रही , लेकिन आखीर में वो अपनी जिंदगी की जंग हार गई ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!