Breaking News

लुटपाट का अंजाम देने वाले क्ई अपराधी गिरफ्तार, लुटी गई दो बाइक व मोबाइल बरामद


जमुई सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पुलिस अधीक्षक डाक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर लुटेरों की धर पकड़ के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे छापामारी अभियान में मुंगेर जिले के टेंटिया बंबर थाना अंतर्गत भंडार गांव निवासी वेदानंद सिंह का पुत्र अमन कुमार , झारखंड प्रदेश के देवघर जिला अंतर्गत शरामा थाना क्षेत्र के ग्राम शरामा निवासी भुवन कुमार रवानी का पुत्र धर्मेंद्र कुमार रवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसकी निशानदेही पर लुटी गई दो मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन बरामद किया गया है । ज्ञात हो कि सिमुलतला थाना क्षेत्र के लाहाबन गांव के समीप बिते नौ अगस्त को माइक्रो फाइनेंस कंपनी की कर्मचारी से लुटेरों ने नगद 54 हजार 120 रुपए एवं मोटरसाइकिल तथा टैब को लुट लिया था । साथ ही बिते 21 अगस्त को लाहावन में एक दुध व्यवसाई पर फायर कर बाइक ओर मोबाइल लुटकर भाग निकला था । इस, फायरिंग में दुध वाला जख्मी हो गया था । इस मामले की शिकायत सिमुलतला थाना को दी गई थी । जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई है । ज्ञात हो कि पुलिस ने लुट का बाइक ओर मोबाइल खरीदने के आरोप में मुंगेर जिला अंतर्गत टेंटिया बंबर थाना क्षेत्र से शिवम कुमार , सिदजनु कुमार एवं रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं इस मामले में कुल चार लुटेरों में क्रमशः सिमुलतला के पंकज कुमार , झारखंड प्रदेश के देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना क्षेत्र के बिकु सिंह , प्रमोद यादव एवं पंकज कुमार फरार हो गया है । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबीश बना रही है । इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डाक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि इस बाइक लुटकांड गिरोह का मुख्य सरगना बिकु सिंह हे , जिसने फैसबुक पर अपना दबदबा कायम करने के लिए डॉन नाम का प्रयोग करता है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!