हर घर तिरंगा अभियान के तहत डहुआ में निकाला गया तिरंगा यात्रा
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- राष्ट्र का अभिमान है तिरंगा: विकास सिंह
- डहुआ गांव में घर घर तिरंगा झंडा किया गया वितरण
जमुई: राष्ट्र को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे होने पर विश्व के सबसे लोकप्रिय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है , इसी क्रम में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जमुई के खैरा प्रखंड अंतर्गत झुण्डों पंचायत के डहुआ सोनेल गांव में कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों के साथ तिरंगा यात्रा निकाला गया । भाजपा नेता श्री विकास ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे होने को है और ऐसे समय मे अमृत महोत्सव काल के 75 वर्ष पूरे हुए आगामी 100 वर्ष पूरे होते होते देश के हर क्षेत्र में तीब्र गति से विकास करने का लक्ष्य मोदी जी द्वारा निर्धारित किया गया है । जिससे भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नही सकता है । विगत 8 वर्षों के नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल को देखते हुए निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आने वाला कल भारतवासी का होगा ।
तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में श्री सिंह के साथ पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह , उदय नारायण सिंह , बिरेन्द्र शर्मा , पंचानन पाण्डेय , सुधीर शर्मा , अकलू राम , प्रदीप चंद्रवंशी , लालजीत सिंह , सोनू कुमार , गिरीश ठाकुर तथा प्रमोद कुमार सहित सैंकड़ो ग्रामीणों के दवू भारत माता की जय , बंदे मातरम के नारों से गुंजयमान रहा !
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!