मलयपुर महादलित टोले में सैंकड़ो जरूरत मंदों के बीच प्रोटीनयुक्त पावडर का किया गया वितरण
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- पोषक तत्व शरीर के लिए अति आवश्यक - विकास
- भारत विकास परिषद द्वारा शिविर लगाकर किया गया निःशुल्क पोषक तत्वों का वितरण
भारत विकास परिषद जमुई द्वारा मंगलवार को मलयपुर महादलित टोले में जरूरतमंद सेंकड़ों गर्भवती ओर बुजुर्ग महिलाओं के बीच प्रोटीन , केल्शियम , विटामिन एवं मिनरल्स युक्त प्रोटिवीटा का पावडर वितरण किया गया । भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री कृष्णकांत मिश्रा की अध्यक्षता में सचिव शंभु कुमार के सफल संचालन से रचनात्मक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद के सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विकास प्रसाद सिंह , ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के निदेशक मनोज सिन्हा , मलयपुर पूर्व मुखिया अशोक राव के अलावा राजाराम जी तथा सुधीर कुमार आदि लोगों ने संयुक्त रूप से शामिल होकर जरूरतमंदों के बीच विटामिन युक्त पावडर का वितरण किये । मौके पर उपस्थित महिलाओं को प्रोटीवीटा के बारे में जानकारी देते हुए श्री विकास ने कहा कि आम आदमी साधारण तौर पर रोटी , चावल , सब्जी का उपयोग करते हैं जिनसे हमारे शरीर मे जरूरत के हिसाब से प्रोटीन , केल्शियम , विटामिन एवं मिनरल्स पूरा नही मिल पाता है जिससे कई परेशानियां होती है । इस पावडर में सभी तत्व हैं इसे रोज सेवन करे । वितरण कार्यक्रम में उप मुखिया नरेंद्र सिंह उर्फ टिंकू सिंह , ठाकुर डुगडुग सिंह , बलवंत सिंह , अनन्त विनायक तथा सुधीर कुमार सहित अन्य गणमान्य शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!