वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
उच्च विद्यालय, बाराजोर के समीप वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने किया।शिविर में एलडीएम मिथिलेश कुमार एवं वित्तीय सलाहकार बनारसी पासवान शामिल हुए।
उद्घाटन संबोधन में जिला पार्षद ने उपस्थित युवाओं एवं महिलाओं से कहा कि वित्त मामलों की जानकारी से युवाओं में स्वरोजगार के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी। इससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। जीविका संगठन का जिक्र करते हुए जिला पार्षद ने कहा कि इस संगठन के माध्यम से महिलाएं अर्थ प्रबंधन की कला में माहिर हो गई हैं। अब इन्हें छोटे-छोटे रोजगार में पूंजी निवेश करने हेतु प्रोत्साहित करने की जरूरत है।जिला पार्षद ने कहा कि जल्द ही इस पर जोरदार काम किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित एलडीएम ने कहा कि सरकार की ओर से वित्तीय सहयोग मिलने में कोई कमी नहीं है। आप बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से पैसा लेकर उसे चुकाने की प्रवृत्ति अपनाएं। बैंक आपके सहयोग के लिए तत्पर मिलेगा।वित्तीय सलाहकार बनारसी पासवान ने शून्य से लेकर पचास वर्ष के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के बीमा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा की बीमा आपके परिवार के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है। छात्रों को इंटरमीडिएट के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए दी जाने वाली ऋण योजना का विस्तार से जानकारी दिया। इस मौके पर जीविका के पदाधिकारी दिलीप जगतबंधु, ब्रह्मदेव यादव,राजीव कुमार के अलावा दर्जनों लोग शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!