Breaking News

डॉ परवाज के नेतृत्व में फुल माला पहनाकर हाजी का किया गया भव्य स्वागत


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सोनो निवासी शिक्षाविद मो० एजाजुल हक हज के लिए मक्का मदीना गए थे , जो करीब 40 दिन के बाद इस सफर को पूरा कर वापस लौटे । झाझा स्टेशन पहुंचने पर सोनो के चर्चित समाज सेवी सह डॉ एम एस परवाज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें फुल माला पहनाकर एवं पुष्प की वर्षा कर उनका पुरजोर तरीके से स्वागत किया गया । इधर हाजीयों के झाझा स्टेशन पर पहुंचते ही इंद्र देवता भी खुश हो गए और तकरीबन आधी घंटे तक झाझा स्टेशन पर झमाझम बारिश हुई । ज्ञात हो कि बिते दो वर्ष पूर्व से पुरे देश भर में फैली कोरोना के कारण देश से कोई भी हज यात्री हज के लिए नहीं जा सके थे । जिस कारण हज करके लौटे शिक्षाविद मो० एजाजुल हक सहित पत्नी को झाझा स्टेशन से ही जगह-जगह फुल माला पहनाकर और पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । उन्होंने ने बताया कि भारत लौटने पर सभी वर्ग के लोगों ने उनका स्वागत किया । सऊदी अरब के मक्का व मदीना में टोंक की बैगमात द्वारा बनाई गई रुबातों के एवज में वहां नई बन चुकी रुबातों में ठहरने की इजाजत नहीं दी जा सकी । जिसके कारण हाजियों को अधिक आर्थिक भार वहन करना पड़ा । जबकि इन रुबातों में ठहरने से पहले इजाजत नामे जारी होते थे , जिनको इजाजत मिलती उन्हें नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था होती थी । करीब 40 दिन की हज यात्रा के दौरान हज यात्री मक्का व मदीना में स्थित रुबातों में ठहरते थे । कई जानकारों ने बताया कि पूर्व की अपेक्षा करीब तीन गुना अधिक राशि खर्च हुई । हालांकि हज की नियत करने वालों को इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है । इस बार भी 65 साल से अधिक आयु के लोगों को इजाजत नहीं मिली ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!