एस एस बी चरका पत्थर के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चरका पत्थर गांव स्थित 16 विं वाहिनी सी० कंपनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय विधालय के बच्चों ने भाग लिया । एस एस बी कमांडेंट श्री मनिष कुमार के निर्देश पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत चरका पत्थर थाना स्थित एस एस बी के सहायक सेना नायक श्री आशीष वैष्णव के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम , हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं खेल कुद प्रतियोगिता कार्यक्रम लगातार जारी है । इसी क्रम में सोमवार को आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को आगामी 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा । कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए सहायक सेना नायक श्री आशीष वैष्णव ने कहा कि खेल का मुख्य उद्देश्य शारीरिक व्यायाम है , तथा यह एक प्रसिद्ध उद्धरण हे एवं इस खेल से शरीर में एक ध्वनि प्रकाशित होती है ।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शरीर का स्वास्थ्य होना आवश्यक है । क्योंकि अस्वस्थ व्यक्ति हमेशा कमजोरी महसूस करता है तथा अपनी आत्म विश्वास खो देता है जिस कारण वे बहुत सुस्त और निष्क्रिय महसूस करता है । उन्होंने आगे कहा कि खेल मनोरंजन तथा शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का अच्छा साधन है । खेल चरित्र और अनुशासन को बनाए रखने में काफी सहायक होता है । साथ ही यह हमे सक्रिय बनाकर उर्जा और ताकतवर बनाती है । इसके अलावा नियमित रूप से खेल खेलने पर मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलती हे । खेल प्रतियोगिता का नेतृत्व कर रहे सहायक सेना नायक के साथ बड़ी संख्या में समाज सेवियों ओर स्थानीय ग्रामीणों के अलावा एस एस बी के जवानों में बबलु राय , अमित चौधरी , विशाल चौधरी , प्रकाश गुरुंग , बिरेंद्र कुमार सिंह तथा आलोक कुमार आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!