आजादी के 75 महोत्सव पर झाझा में होगा एथलेटिक इवेंट
जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा चंदवारी मैदान में आगामी 14 तारीख को एथलेटिक्स इवेंट का आयोजन किया जाएगा, इसमें 100 मीटर की दौड़ 400 मीटर ऊंची कूद के अलावे लंबी कूद कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,इस इवेंट का रजिस्ट्रेशन दिनांक 8 तारीख से 13 तारीख तक तय की गई है,जिसमें इच्छुक खेल प्रेमी भाग ले सकते हैं, रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्टेशन क्लब झाझा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जमा लिया जाएगा, वही प्रतिभागियों के बीच प्राइज का वितरण 15 अगस्त को संध्या 4:00 बजे चांदमारी मैदान में भव्य आयोजन के तहत किया जाएगा।
जिस के मुख्य अतिथि झाझा थाना प्रभारी राजेश शरण एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दिक्षित के द्वारा प्रतिभागियों को प्राइज एवं मोमेंटम देकर के सम्मानित किया जाएगा,इस वाक्य की जानकारी समाजसेवी गौरव सिंह राठौर और इवेंट के आयोजन कर्ता अमित कुमार पासवान,विद्या कुमार शशि राव ने दिया,दिनांक 14 तारीख को खेल का आयोजन चमारी मैदान में प्रातः 8:00 बजे सुबह से किया जाएगा,इच्छुक प्रतिभागी उक्त दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क कर इस आयोजन में भाग ले सकते हैं, 8102562844, 8825207083।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!