Breaking News

लेखक और फिल्म निर्देशक डॉ विपिन अग्निहोत्री के फैशन शो ने मचाई धूम


लखनऊ:
लेखक और फिल्म निर्देशक डॉ विपिन अग्निहोत्री ने निराला नगर स्थित लॉर्ड आफ ड्रिंक्स में फैशन शो का आयोजन किया. यह आयोजन महिलाओं की डिजाइन को शोकेस करने के लिए किया गया. विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक इस फैशन शो की खासियत रही कि यहां पर उन कपड़ों को प्रदर्शित किया गया जो हर वर्ग के लोग खरीद सकें।

डिजाइनर रनवे के चेयरमैन अमित दीप जायसवाल ने कार्यक्रम की थीम बताते हुए कहा कि इस बार सिंड्रेला और महिला सशक्तिकरण को आधार बनाकर इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स को शोकेस किया गया. 


इस आयोजन में उत्तर प्रदेश की 50 टॉप फीमेल मॉडल्स ने शिरकत की। लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स, निराला नगर  के जनरल मैनेजर शिव चौहान ने बताया की इस फैशन शो के माध्यम से यह संदेश दिया की आज के युवा खासकर महिलाएं फैशन ट्रेंड को काफी अच्छे से फॉलो कर रहे हैं।

पीवी मेगा मार्ट जो हमेशा से ही नई प्रतिभाओं को मंच देता है ने इस फैशन शो के माध्यम से इस बात को दर्शाया की आप भी अपने कम बजट में फैशनेबल दिख सकते हैं।

कास्टिंग मैनेजर अमित पांडे ने बताया की फैशन शो में आए  सभी मॉडल्स पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रैंप पर उतरे और अलग अलग फैशन ट्रेंड को शोकेस किया.

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!